सारठ पुराना बाजार स्थित माँ दुर्गा मंदिर में महर्षि विश्वामित्र ने की थी वेदी की स्थापना| लगभग साढ़े तिन सौ साल पूर्व वेदी की स्थापना के बाद माँ भगवती की भव्य प्रतिमा स्थापित कर तांत्रिक विधि से पूजा की जाती है| माँ दुर्गा अपने भक्तो को कभी निराश नहीं करती सभी को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है










